Tamannah Bhatia: कृष्ण भक्ति में लीन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, राधारानी बन रचाया रास; भड़के लोग
Tamannah Bhatia: सोमवार को जन्माष्टमी पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में इन दिनों तमन्ना भाटिया लगातार राधारानी बन अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वो कृष्ण भक्ति में डूबी और रास रचाती नजर आईं, जिस पर लोगों ने कई लोगो ने आपत्ति जताई है।
Happy Krishna Janmastami 2024: सोमवार को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर हर कोई राधा-कृष्ण की भक्ति में मग्न है। वहीं, इस कड़ी में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) ने जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए इस बार कैमरे के सामने राधा का रूप धरा है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसमें वो कृष्ण की भक्ति में डूबी हुई दिखाई दीं। वहीं, कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को राधारानी बनकर रास भी रचाते देखा गया।
ऐसे में तमन्ना भाटिया भी लगातार राधारानी का रूप घर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं. उन्होंने कृष्ण भक्ति में डूबी और रास रचाते हुए भी कुछ तस्वीरें-वीडियो पोस्ट की हैं, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है
अभिनेता विजय वर्मा में अपनी असल जिंदगी का ‘कान्हा’ तलाश चुकीं तमन्ना भाटिया ने जब कैमरे के सामने राधा का रूप धरा तो वह बताती हैं कि उनके अनुभव भी बहुत विलक्षण रहे।
इन तस्वीरों में तमन्ना राधारानी के रूप में नजर आ रही हैं और वो राधारानी बनकर रास भी करती नजर आईं. हालांकि, उनकी ये फोटो-वीडियो ज्यादातर यूजर्स पर पसंद नहीं आ रही है. कृष्ण भक्तों ने एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और वीडियो पर आपत्ति जताई है.
साथ ही एक्ट्रेस से अपील की जा रही है कि वो फोटोज को अपने इंस्टाग्राम स हटा दें. इतना ही नहीं, तमन्ना ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद तमन्ना ने फेमस फैशन डिजाइनर करण तोरानी के नए कलेक्शन के लिए ये फोटोशूट करवाया है।