जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की स्पीच के दौरान ब्लास्ट

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की स्पीच के दौरान जोरदार ब्लास्ट  हुआ | धमाके बाद लोग चीखने चिल्लाने लगे| इधर-उधर भागने लगे| हालाँकि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल बाल बच गये हैं| 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की स्पीच के दौरान ब्लास्ट (सूत्र- मीडिया )

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा  की सभा में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ| ये ब्लास्ट वाकायामा शहर में पीएम फुमियो किशिदा का भाषण शुरू होने से ठीक पहले हुआ| इस दौरान एक जबरदस्त विस्फोट की आवाज आयी| जानकारी के मुताबिक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया था| घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों का कहना है कि बम धमाका बहुत ही जोर का हुआ था

घटनास्थल से एक वीडियो भी जारी हुआ है| वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच जाती हैं |

घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, जिन्होंने किसी आदमी को पकड़ भी लिया है | तीन , चार पुलिस अधिकारी है जिन्होंने एक आदमी को पकड़ लिया है|

Back to top button