Breaking News: बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार

बदायूं दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले किया. आपको बता दें कि दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था जावेद बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड से पुलिस ने जावेद को पकड़ा.

Image credit-social media platform

Badaun Murder News: बदायूं में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार हो गया है। मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। वहीं 25 हजार का आरोपी जावेद फरार चल रहा था, जिसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बेरहमी से मासूमों की जान लेने वाले मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। वहीं 25 हजार का आरोपी जावेद फरार चल रहा था, जिसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जावेद ने बरेली बस अड्डे के पास सरेंडर किया, जिसके बाद उसे बदायूं ले जाया गया।

बदायूं SSP ने दी जानकारी
बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला सुन्दरनगर गझिया रोड बाबा कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद के द्वारा पुलिस कार्यवाही के दवाब में जनपद बरेली के बारादरी थाने के सैटलाइट चौकी पर आत्मसमर्पण किया गया है। इसके विषय में आरोपी के द्वारा अपना एक वीडियो भी वायरल किया गया है। सूचना पर जनपदीय पुलिस के द्वारा उसे बदायूं लाकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम तथ्यों से अवगत कराया जाएगा।

बदायूं की इस घटना को लेकर जगह-जगह चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हर किसी के मन में यह सवाल है कि भला मासूम बच्चों की इतनी निर्ममता से कैसे कोई हत्या कर सकता है. वैसे तो हत्यारा साजिद विनोद के तीनों बच्चों को जान से मारना चाहता था. लेकिन एक बच्चा बच गया. जबकि आयुष और आहान को मौत के घाट उतार दिया.

मृतक बच्चों के पिता विनोद ठाकुर का सामने आया बयान

इस बीच मृतक बच्चों के पिता विनोद ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चों की हत्या किसी ने साजिश के तहत कराई है। जावेद ने ऐसा हत्याकांड क्यों किया। यह राज खुलना जरूरी है। अगर एनकांउट कर दिया जाएगा तो राज ही नहीं खुलेगा।

विनोद कुमार ने यह बयान तब दिया, जब उन्हें पता लगा कि जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि कितने लोग साजिश में हैं, जो उनके पूरे परिवार का सफाया चाहते थे। अब इस तरह से जांच की जाए कि सब पता चल जाए। साथ ही पीएम मोदी से यही मांग है कि हमारे पूरे परिवार को सुरक्षा दी जाए। मेरे तीन बच्चे थे, दो तो मार दिए गए अब अगर तीसरे की हत्या हो गई तो क्या बचेगा। 

Back to top button