अनिल देशमुख नहीं देंगे इस्तीफा, शरद पवार के घर 3 घंटे चली बैठक में हुआ फैसला

anil deshmukh paramveer singh

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राज्य प्रमुख और महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार में वरिष्ठ मंत्री जयंत पाटिल ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे से इनकार किया है।

रविवार को  राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर तीन घंटे चली बैठक के बाद जयंत पाटिल ने कहा कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्‍फोटक से भरा वाहन और व्‍यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ध्‍यान भटकाने की जरूरत नहीं है। 

जयंत पाटिल ने कहा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसा करके दो अहम घटनाओं से ध्‍यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल हर माह 100 करोड़ रुपये की महावसूली के सियासी तूफान में घिरे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर इस्तीफा देने का दबाव बहुत बढ़ गया था।

एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा था कि अनिल देशमुख के मामले में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे। बता दें कि ये बैठक अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों के परिप्रेक्ष्य में राकांपा के शीर्ष नेताओं के साथ हुई थी।

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने दावा किया है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुंबई में होटल और बार से उनके लिए हर माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करें।

शरद पवार के आवास पर हुई इस अहम बैठक में वरिष्ठ नेताओं सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राकांपा के महाराष्ट्र प्रमुख और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल भी उपस्थित थे।

इस बैठक से पहले शिवसेना नेता संजय राउत और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ भी शरद पवार से अलग- अलग मिले थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button