
JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें शेड्यूल
JEE Main 2025 Session 2 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
NTA ने आज, 10 मार्च को जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम की डेट घोषित कर दी है. दूसरे फेज की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. एग्जाम सीटीबी मोड में होगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एग्जाम के लिए भारत समेत विदेश के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. पेपर 1 बीई/ बीटेक की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित होगी.
JEE Main पेपर 1 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. पेपर 2 बी आर्क/बी.प्लानिंग की परीक्षा 9 अप्रैल को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. पहले सेशन 2 की शुरुआत 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच होनी थी एग्जाम शेड्यूल एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिसे स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2025 Session 2 Exam Date How to Check: ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए JEE Main 2025 Session 2 Exam Date लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जाम शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
JEE Main 2025: कितने भाषाओं में होगी परीक्षा?
जेईई मेन 2025 परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया गया है, जिसके अनुसार सेक्शन बी में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे. सेक्शन बी में प्रत्येक विषय के लिए 5 अनिवार्य प्रश्न होंगे. एग्जाम में तीन पेपर होंगे. बीटेक/ बीई के लिए पेपर 1, बीआर्क के लिए पेपर 2ए और बी.प्लान के लिए 2बी. पेपर 1 में कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.