झारखंड: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग
झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया| आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई| धनबाद के SSP संजीव कुमार के मुताबिक इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि रेस्क्यू का काम जारी है| डीसी धनबाद संदीप कुमार ने फोन पर पुष्टि की कि मरने वालों की कुल संख्या 15 है, जिसमें 11 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं| बता दें कि शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई थी| जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई|
इस आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया| दमकल की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका| आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है| बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही थी|
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार का कहना है कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान चिंगारी से आग लग गई| बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही हताहतों की संख्या का पता लगाया जा सकता है| हालांकि एसएसपी ने पुष्टि की थी कि मरने वालों की संख्या 14 से ऊपर है|