Jharkhand: चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, विशेष सत्र में विपक्ष की बोलती बंद..
Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने जेल से आए हैं। उनके विधायकों ने उनके लिए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
झारखण्ड में बनी चंपई सोरेन सरकार विधान सभा में फ्लोर टेस्ट का सामना कर रही है। हालांकि उनके लिए राहत की बात यह है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए कोर्ट से इजाजत मिल गई है और वह विधान सभा पहुँच चुके हैं। सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. अपनी भाषण शैली की वजह से वे सदन में आते ही छा गए।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है।
आप सिर्फ करते हैं दलित-पिछड़ों पर अत्याचार
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना। अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।
विपक्ष की बोलती बंद कर गए हेमंत सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ’31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है। मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं।
मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, मेरे आंसुओं का कोई मोल नहीं
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं। मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।
हेमंत सोरेन पार्ट 2 हैं चंपई सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘मैं आज इस सदन में चम्पाई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं। हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चम्पाई सोरेन को समर्थन करता है। हेमंत सोरेन से पहले चंपई सोरेन ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं।
CM चम्पाई सोरेन ने कहा, ‘देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया। जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है।