Jharkhand News: New Year Party के बाद भीषड़ सड़क हादसा, 6 की मौत 2

जमशेदपुर से नए साल के पहले दिन ही बुरी खबर सामने आई है. न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे 6 दोस्तों की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में गोल चक्कर के पास हुई है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

आने वाले नए साल के लिए ना जाने कितने अनोखे सपने आंखों में लिए छह दोस्त साल 2024 का पहला सूरज नहीं देख सके और साल 2023 की आखिरी रात उनके जीवन की भी आखिरी रात साबित हुई। झारखंड के जमशेदपुर में न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की एक सड़क हादसे में जान चली गई जबकि दो दोस्त बुरी तरह से जख्मी हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और उसे सुनकर पास के लोग घर से बाहर निकले. 

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बाहर निकाला. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मृतक युवक पार्टी मनाने कहां गए थे. 

बताया जा रहा है की नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त यह घटना घटी है. सुबह होते ही लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. शव को क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला गया. सभी 6 मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे.

वहीं इस घटना में घायल हुए रविशंकर के पिता सुनील झा ने बताया कि इस हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई लेकिन उनका बेटा ठीक है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ है उसमें कुल 8 लोग सवार थे. इसमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 युवकों की जान बच गई. उन्होंने कहा कि सभी युवक बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले थे.

Back to top button