
पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग
J & K: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गयी| इस दर्दनाक हादसे में सेना के चार जवान भी शहीद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है| यहां पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई| इस हादसे में कम से कम 4 जवानों के शहीद होने की जानकारी है| ये हादसा भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है| सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं|
सूत्रों के मुताबिक, सेना का ट्रक पुंछ-जम्मू हाइवे पर तोता गली के पास गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन यह इतनी विकराल हो चुकी थी कि ट्रक में सवार जवान बुरी तरह झुलस गए।
सूचना मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से भी यह आग लगी हो सकती है, हालांकि अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।