डंपर में सामने से आकर घुसा कार, हादसे में कार सवार समेत तीन की मौत

Jodhpur News: एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में डेढ़ साल की मासूम सहित दो लोग घायल हैं। कार सवार जोधपुर में इलाज कराकर लौट रहे थे।

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव के पास मंगलवार देर रात डंपर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। कार में सवार लोग जोधपुर से लौट रहे थे।एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत ने बताया कि मृतकों की पहचान सरकारी शिक्षक गणेश राम (32), उनकी पत्नी ममता और लोअर डिवीजन क्लर्क अजय कुमार (35) के रूप में हुई है। घायलों में गणेश और ममता की डेढ़ साल की बेटी मानसी और एक अन्य सरकारी शिक्षक गिरधारीराम शामिल हैं।

हादसे में मां-बाप चल बसे

गणेश राम बीमार थे और वे राजमथाई में चिकित्सा परामर्श के लिए जोधपुर आए थे। अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, समूह शाम 7 बजे जोधपुर से अपने घर के लिए रवाना हुआ। हालांकि, रात करीब 10 बजे हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घायलों को कार से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कार सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक मासूम सहित दो लोग घायल हो गए

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे लोगों को निकालने में काफी प्रयास करना पड़ा। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना के तुरंत बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। दुर्घटना में बच्चे को मामूली चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया। गणेश राम पिलवा के भोजाकोर में सेकंड ग्रेड के शिक्षक थे।

ड्राइवर को आई झपकी… हुआ बड़ा हदसा, राजस्थान में बस पलटने से 13 यात्री घायल

Back to top button