जॉनी डेप:14 घर, 45 गाड़ियों, कई आईलैंड्स के मालिक
पायरेट्स ऑफ द कैरिबियन और चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे जॉनी डेप आज 60 साल के हो चुके हैं।आपको बता दें कि 12 की उम्र में ड्रग एडिक्ट बने, फिर 20 साल में की थी पहली शादी |
जॉनी फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रग एडिक्शन, लड़ाई-झगड़ों, जेल जाने और कोर्ट केस के चलते सुर्खियों में रहे हैं।जॉनी के नाम हाईएस्ट पेड एक्टर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। हालांकि, इनका शुरुआती सफर बेहद गरीबी और स्ट्रगल से भरा रहा।
जॉनी डेप का जन्म 9 जून 1963 को केंटकी, US में हुआ था। मां बेट्टी एक होटल में वेट्रेस थीं और पिता जॉन क्रिस्टोफर डेप एक सिविल इंजीनियर। परिवार गरीब था तो जॉनी का ज्यादातर बचपन शहर बदलते हुए और मां-बाप के झगड़े देखते हुए बीता। नतीजतन जॉनी इससे डिस्टर्ब होकर बचपन में ही नशा करने लगे।
पहली बार उन्होंने अपनी मां की नींद की दवाइयां चुराकर उससे नशा किया था, फिर कुछ दिनों बाद उन्हें लत लग गई। वो अक्सर स्लीपिंग पिल्स से नशा करते थे। फिर संगत बिगड़ी तो वो 12 साल की उम्र में सिगरेट पीने लगे।
12 साल की उम्र में जॉनी ने गिटार बजाना सीखना शुरू किया और बैंड के लिए परफॉर्म करने लगे। जब जॉनी 16 के हुए तो उन्होंने बैंड के लिए अपना मिरामर हाई स्कूल छोड़ दिया। दो हफ्तों बाद उन्होंने जब स्कूल में दोबारा दाखिला लेना चाहा तो प्रिंसिपल ने ये कहकर उन्हें एडमिशन नहीं दिया कि उनके पास टैलेंट है और उन्हें अपने म्यूजिशियन बनने के सपने के लिए मेहनत करनी चाहिए।
20 साल की उम्र में की थी पहली शादी
1983 में जॉनी ने मेकअप आर्टिस्ट लोरी एन एलिसन से शादी की, जो उनके बैंड मेंबर की बहन थीं। दोनों बैंड के साथ लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गए। कुछ महीनों बाद ही सारे बैंड मेंबर्स कमाई न होने पर अलग हो गए। ऐसे में जॉनी की पत्नी लोरी ने उन्हें एक्टर निकोलस केज से मिलवाया, जो घोस्ट राइटर और द नेशनल ट्रेजर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
उस समय एकेडमी विनर एक्टर निकोलस हॉलीवुड में नए थे, जो जॉनी की पत्नी लोरी के दोस्त थे। कुछ मुलाकातों के बाद जॉनी और निकोलस की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों अकसर साथ शराब पीने लगे।
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2012 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जॉनी डेप का नाम दर्ज हुआ। जॉनी सालाना 75 मिलियन डॉलर (619 करोड़ रुपए) कमाने वाले दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। जबकि उनकी नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपए है।
प्राइवेट आइलैंड के मालिक हैं जॉनी
2004 में जॉनी डेप ने बहामा से करीब 96 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा, जिसका नाम लिटिल हॉल्स पॉण्ड क्ले है। ये आइलैंड उन्होंने 3.6 मिलियन डॉलर (29 करोड़ रुपए) में खरीदा था, जिसकी वैल्यू अब 75 मिलियन डॉलर (618 करोड़ रुपए) है।
हर महीने शराब पर खर्च करते थे 24 लाख रुपए
11 साल की उम्र से नशा कर रहे जॉनी डेप ने 2013 में शराब पीनी बंद कर दी है, हालांकि एक समय ऐसा था जब वो महीने में 24 लाख रुपए की शराब पी जाते थे।
14 घर, 45 लग्जरी गाड़ियों और 70 गिटार के मालिक हैं जॉनी डेप
जॉनी डेप के पास दुनियाभर में 14 घर हैं, जिनकी वैल्यू 75 मिलियन डॉलर यानी 616 करोड़ रुपए है। जॉनी के पास 70 महंगे गिटार और 200 से ज्यादा एंटीक आर्ट पीस हैं। अपनी 45 लग्जरी गाड़ियों पर वो 165 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। जॉनी हर महीने करीब 2.50 करोड़ रुपए अपनी सिक्योरिटी और स्टाफ पर खर्च करते हैं, वहीं उनके बच्चों की फुल टाइम सिक्योरिटी का एक महीने का खर्च ही 1.23 करोड़ रुपए है।