जॉनी बेयरस्टो की जबरदस्त बैटिंग ने पंजाब को दिलाई 7 विकेट से जीत
CSK vs PBKS: आज आईपीएल 2024 के जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ पंजाब आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।
चेन्नई सुपर किंग्स हार के बावजूद 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है।