
Viral Video: भड़के जूनियर NTR, पैप्स को लगाई फटकार; Video वायरल
जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए खूब सुर्खियों बटोर रहे है। अब हाल ही में जूनियर एनटीआर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर के इस वीडियो पर नेटीजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

तेलुगु फिल्मों से निकलकर ग्लोबल स्टार बन चुके साउथ सुपरस्टार Jr NTR, साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। उनकी तेलुगु सिनेमा में अच्छी फैन फॉलोइंग है, इसी के साथ RRR ने उनकी डीमांड बॉलीवुड में भी काफी बढ़ा दी है। वह यशराज के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म वॉर-2 के जरिए अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि इस बीच ही जूनियर एनटीआर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
जूनियर एनटीआर को गुस्सा करते हुए वीडियो वायरल
पैपराजी कभी-कभी ऐसी हदें पार कर जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सितारों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। कुछ दिनों पहले नोरा फतेही ने पैपराजी कल्चर पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि वह उनके प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते हैं। नोरा के बाद अब हाल ही में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का भी एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
@tarak9999 : Oyy, Oorkunte bedroom varaku vachela unnaav..😡
— 𝐕𝐈𝐊𝐑𝐀𝐌 ʰᵃⁱˡ ᵗⁱᵍᵉʳ (@King_Of_KDP) April 25, 2024
Ye ra @AlwaysRamCharan inkosaari daggaraki velthaava😂🤣#JrNTR #War2 #ManOfMassesNTR #AllHailTheTiger #Devara pic.twitter.com/kZOgqTSJuu
जूनियर एनटीआर के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कोई उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहा है, तो कोई उनका बर्ताव गलत बता रहा है। एक यूजर ने एनटीआर के वीडियो पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, “बॉलीवुड और टॉलीवुड इन सबको बॉयकॉट करो”।