
पॉप स्टार जस्टिन बीबर के घर गूंजी किलकारी, पत्नी हैली ने दिया बेटे को जन्म…
Justin Bieber: पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर के घर किलकारी गूंजी है। वे पिता बन गए हैं। जस्टिन की पत्नी हैली बीबर ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने अपने नवजात शिशु की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है।
पॉपस्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी और मॉडल हेली बीबर की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो गया है। शादी के 6 साल बाद पावर कपल ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। जस्टिन और हेली के घर बेटे का जन्म हुआ है। सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली झलक साझा की और साथ ही नए मेहमान के नाम का भी खुलासा किया है।
इस खबर ने जस्टिन के दुनिया भर के फैंस को खुश कर दिया था और अब उन्होंने फैंस को बेटे के जन्म की खुशखबरी भी दे दी है। जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर बेबी बीबर की पहली झलक शेयर की, जिसमें बच्चे का पैर नजर आ रहा है, जिसे हेली ने पकड़ रखा है। इसी के साथ उन्होंने बच्चे के नाम का बी ऐलान किया। उन्होंने शनिवार को बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई।
जस्टिन बीबर और हैली ने वर्ष 2018 में शादी रचाई। अब दोनों के जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। बेटे के रूप में कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जस्टिन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है। साथ ही बच्चे का नाम भी बताया है। जस्टिन ने बच्चे की जो तस्वीर साझा की है, उसमें बच्चे के पैर दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘हमारे घर में तुम्हारा स्वागत है, बेबी’। जस्टिन ने बच्चे का नाम जैक ब्लूज बीबर (ACK BLUES BIEBER) रखा है।