आतिशी नहीं कैलाश गहलोत फहराएंगे दिल्ली में तिरंगा… LG वीके सक्‍सेना ने लगाईं मुहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल मे हैं, इस साल स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच ठन गई है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आतिशी को झंडा फहराने देने की मांग रखी थी जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने खारिज कर दिया। अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अरविंद केजरीवाल की जगह छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा कौन फहराएगा।

कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा
आखिरकार इस बात पर सस्पेंस खत्म हो गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम तिरंगा कौन फहराएगा। ऐसा माना जा रहा था कि दिल्‍ली की शिक्षा मंत्री आतिशी झंडा फहरा सकती हैं. एलजी वीके सक्‍सेना ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर एलजी हाउस ने झंडा फहराने के लिए मुहर लगाई है. इस बार 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत फहराएंगे।

गोपाल राय ने दिया सीएम का संदेश
गोपाल राय ने अपने लेटर में लिखा था कि वो सीएम केजरीवाल से मिले हैं और सीएम चाहते हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंग झंडा आतिशी फहराएं। इस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि जेल से सीएम केजरीवाल से कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं दे सकते है। इसलिए ये मान्य नहीं होगा। सीएम आफिस को 15 अगस्त के कार्यक्रम के बारे में बताया गया, जवाब मिला कि सीएम अभी जेल में हैं।

‘CM के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी’
आतिशी ने कहा, “दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर चुनी हुई सरकार और मुख्यमंत्री को झंडा फहराने का अधिकार है लेकिन वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं, तो उन्होंने मंत्री होने के नाते मुझे झंडा फहराने को कहा. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पत्र लिखा और आदेश दिया कि 15 अगस्त को मंत्री होने के नाते मैं झंडा फहराऊं लेकिन अधिकारियों ने इस आदेश को भी मानने से इनकार कर दिया.”

बता दें कि CM केजरीवाल की तरफ से जेल से आदेश जारी कर कहा गया था कि आतिशी ही झंडा फहराएंगी. लेकिन LG ने आतिशी के नाम पर मंजूरी नहीं दी और कैलाश गहलोत को चुना.

यह भी पढ़ें…

Back to top button