आज BJP के हो सकते हैं कैलाश गहलोत, AAP में मंत्री पद को किया था बाय-बाय

Kailash Gahlot: नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। यह घटना दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है, जो फरवरी में होने हैं।

मंत्री पद और आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। उपराज्यपाल से उनके अच्छे संबंध, अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र की भाषा और उनके इस्तीफे के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया से यह संभावना जताई जा रही है कि उनका अगला राजनीतिक ठिकाना भाजपा होगा। सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत आज दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि कैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है… मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

Back to top button