Kangana Ranaut: ‘घर-जेवर गिरवी पर रखकर फिल्म बनाई’…रिलीज डेट पर छलका कंगना रनौत का दर्द
Bollywood: मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट (Emergency Release Date) फाइनल हो गई है। कंगना रनौत फिल्म में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। दर्शक इस फिल्म का इतंजार बहुत दिनों से कर रहे थे लेकिन फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती रही। अब इमरजेंसी की रिलीज डेट पर कंगना का दर्द छलक गया है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मंगलवार को आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर कंगना ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
इनकी काली करतूतें खुलेगी- कंगना
कंगना रनौत ने कहा कि आज जो संविधान की किताब संसद में उठा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेगी। ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई। मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है।