किसानों पर कंगना रनौत के बयान को लेकर भड़के BJP नेता, कांग्रेस वालो ने की NSA की मांग
Kangna Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी। कंगना के इस बयान को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं BJP भी इससे पीछा छुड़ाते नजर आई।
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर नया विवाद छिड़ गया है. इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ कंगना, आखिर बीजेपी वालों को देश के अन्नदाता से इतनी नफरत क्यों है? बीजेपी ने तो हमेशा हमारे अन्नदाताओं पर झूठ, फरेब, साजिश और अत्याचार किया है और एक बार फिर हमारे अन्नदाताओं पर भाजपा की सांसद ने अनर्गल आरोप लगाया है।
किसान आंदोलन को लेकर क्या बोलीं थीं कंगना रनौत
एक मीडिया इंटरव्यू में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी. सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ. प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई. वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था. केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कंगना ने कहा कि जब बिल को वापस लिया गया तो सभी उपद्रवी चौंक गए. क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी
कंगना के इस बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावर है. एक कांग्रेस नेता ने उन पर NSA के तहत कार्रवाई की मांग की है. वहीं एक BJP नेता ने कंगना के बयान की आलोचना की है.