Kangna Ranaut को CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, हिरासत में आरोपी

Bollywood: फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार कंगना रनौत को सीआईएसएफ (CISF) की एक कर्मी ने थप्पड़ मार दी है. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत सिक्योरिटी के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थी उसी समय यह घटना हुई. आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है.

सीआईएसएफ की जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर जब बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।

कंगना के पुराने स्टेटमेंट से खफा है महिला
जानकारी मिली है कि कंगना रनौत आज मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं. जहां पर वह चैकिंग करवाने के लिए रुकी और चैकिंग करवाने के बाद मौजूद लेडी कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. महिला का कहना है कि पंजाब आंदोलन के दौरान कंगना ने पंजाब के बारे में बहुत गलत-गलत स्टेटमेंट दिए थे. यह भी कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसे लेकर प्रदर्शन करने पहुंची हैं.

DSP एयरपोर्ट का आया बयान… CISF जांच कर रही
इस मामले में DSP एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर, CISF की एक महिला जवान ने कंगना रनौत के साथ गलत व्यवहार किया है, इसकी सूचना मिली है। इस मामले में अभी CISF जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

कंगना रनौत को मंडी तो अरुण गोविल को मेरठ से टिकट, वरुण गांधी का कटा पत्ता..

 मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का टूटा रिश्ता?

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का कांग्रेस कनेक्शन; हिमाचल के विधायक रहे परदादा?

Back to top button