Kanhaiya Mittal: ‘जो राम को लाए हैं’ फ़ेम कन्हैया ने मांगी माफी; अब लिया ये बड़ा फैसला

Kanhaiya Mittal: जो राम को लाए हैं… गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे। कन्हैया ने सोशल मीडिया पर बताया कि मैं इसे वापस लेता हूं। क्योंकि मैं नहीं चाहता किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की के बीच अचानक से एक नाम चर्चा में आ गया, ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाने वाले’ कन्हैया मित्तल’ (kanhaiya mittal) का। कन्हैया मित्तल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। जिसमें वह कहते नजर आएं कि वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने की अपनी इच्छा त्याग दी है। उन्होंने इस विचार के लिए माफी मांगते हुए यह बात कही है। मित्तल ने भाजपा को धन्यवाद कहते हुए यह भी कहा है कि उन्हें यह नहीं पता था कि पार्टी नेतृत्व उन्हें इतना प्यार करता है।

कन्हैया मित्तल ने जारी किया वीडियो

कांग्रेस ज्वाइन न करने के फैसले पर कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो जारी किया है. कन्हैया मित्तल ने कहा, “पिछले दो दिनों से मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई बहन और खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे इतना प्यार करता है, इतनी चिंता करता है. दो दिनों से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं. मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं. मेरे मन की बात जो मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं। आज मैं टूटा तो कल कई टूटेंगे।

कन्हैया मित्तल के गीत अक्सर यूपी में बीजेपी के चुनावी प्रचार में खूब सुनने को मिले. उन्हें बीजेपी के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए देखा गया. वो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उनके कई भजन हिट हो चुके हैं. फेसबुक पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 2.65 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Back to top button