लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, टैंकर से जा भिड़ी डबल डेकर बस…
Kannauj Road Accident: यूपी के कन्नौज बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 की मौत, 12 घायल हो गए हैं।
Kannauj Road Accident: यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस एक ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बस में कुल 40 यात्री सवार बताए गए. यह सड़क हादसा औरैया बॉर्डर पर हुआ है। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस एक ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बस में कुल 40 यात्री सवार बताए गए. मौके पर डीएम-एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल, राहत-बचाव कार्य पूरा किया जा चुका है. सड़क को क्लियर करा लिया गया है।
6 सवारियों की मौत, 40 घायल
हादसे के समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला भी एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। ऐसे में मंत्री और उनके साथ के लोग भी मदद में जुटे हैं। मंत्री ने ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर हादसे की जानकारी दी और तत्काल मदद का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। कुछ घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले में कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है और घायलों की संख्या 19 है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मृतकों के परिजनों को भी खबर दी जा रही है.