कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे

Kannuj News: कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। कन्नौज में रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। स्टेशन पर दो मंजिला बिल्डिंग बन रहा था।

Kannauj News: कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लिंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि बचाव कार्य के दौरान कुछ मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एक निर्माण कार्य चल रहा था. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था. लिंटर डालने के काम में कई मजदूर लगे हुए थे. इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे में मजदूरों के घायल होने की बात कही जा रही है.


बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह निर्माण किया जा रहा था। लेंटर गिरते ही जोरदार आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत और बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button