Kanpur: पुलिस पर रौब झाड़ रहा था फर्जी आयकर अधिकारी, गिरफ्तारी पर खुली पोल..

UP News: कानपुर में फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्तार हुआ है। बुधवार शाम को पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार रोकी। फिर उसकी जांच करनी चाही, तो युवक आयकर विभाग का आईडी कार्ड दिखाते हुए पुलिस पर रौब गांठने लगा।

Image credit-social media

कानपुर में एक युवक को अधिकारी बन ऐसा शौक चढ़ा कि उसने घर वालों को ही आयकर विभाग में नौकरी लगने की झूठी खबर दे दी। वाहन चेकिंग के दौरान कार रोकने पर खुद को आयकर अधिकारी बताना युवक को महंगा पड़ गया। रावतपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोक कर जांच करनी चाही तो युवक आयकर विभाग का आईडी कार्ड दिखाते हुए पुलिस पर रौंब दिखाने लगा। मौके पर मौजूद एसीपी ने उसका पद पूछा तो युवक हड़बड़ा गया, शक होने पर पुलिस ने जांच की तो कार्ड फर्जी निकला।

रावतपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम वह रावतपुर थाने में तैनात दरोगा करुणा शंकर मिश्र के साथ मसवानपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक काले रंग की कार आते हुए दिखी, जिसकी नंबर प्लेट के ऊपर आयकर विभाग लिखा हुआ था।

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने भेजा है जेल
रितेश ने एसीपी कल्याणपुर को अपना फर्जी आईकार्ड भी दिखाया, लेकिन पूछताछ में शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो रितेश टूट गया। एसीपी ने बताया कि रितेश शर्मा खुद को आयकर अधिकारी बताकर इलाके में रौब गांठता था। हालांकि, अभी तक फर्जी आईकार्ड के जरिये किसी तरह की धोखाधड़ी की बात सामने नहीं आई है। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। रितेश के खाते की आठ माह की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

बड़ी सी प्लेट में लिखा था आयकर विभाग
एसीपी ने बताया कि रितेश की कार में लगी लाल रंग की बड़ी सी प्लेट में आयकर विभाग लिखा था। अमूमन अधिकारी इस तरह की प्लेट नहीं लगाते हैं, जिससे शक होने पर उसे रोका गया था। पूछताछ में रितेश ने बताया कि उसने आठ महीने पहले अपने फर्नीचर ठेकेदार पिता राजेंद्र नाथ शर्मा को आयकर विभाग में अधिकारी पद पर नौकरी लगने की जानकारी दी थी। पिता ने बताया कि कई बार तो दो-दो दिन तक घर के बाहर रहता था। पूछने पर कहता था छापे के लिए बाहर गया था।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कल्याणपुर महावीरपुरम नई बस्ती निवासी रितेश शर्मा बताया। एसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर आईडी कार्ड व कार को जब्त किया गया है।

Back to top button