काव्या मारन करेंगी SRH से इन खिलाड़ियों को बाहर, क्या IPL फाइनल में मिली हार का गुस्सा?

IPL Update: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस वर्ष तीसरा IPL फाइनल खेला मगर वो दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गयी, अब 17वें सीजन का अंत हो चुका है. और अगले IPL सीजन की तैयारी करने से पहले SRH से कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ी छंटनी हो सकती है. टीम की मालकिन काव्या मारन अपने कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर सकती हैं. ये न्यूज़ तेजी से सोशल पर ट्रेंड कर रही है. और, यह कयास इसलिए लग रहे हैं क्योंकि IPL 2024 अब खत्म हो चुका है. अगले IPL से पहले अब मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें SRH ही नहीं बल्कि सभी टीमों को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. मतलब, जो खिलाड़ी रिटेन होंगे.

IPL 2024 के फाइनल में मिली हार का गुस्सा?

रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से अगर खिलाड़ी बाहर होंगे, तो वो IPL 2024 के फाइनल में मिली हार के साइडइफेक्ट के तौर पर नहीं बल्कि IPL2025 के मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखकर होता दिखेगा. बड़ा सवाल ये है कि SRH किन खिलाड़ियों को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ सकती है.

ऐसे खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम तो अब्दुल समद का होगा, जिन पर काव्या मारन ने इन्वेस्ट तो खूब किया पर उन्हें रिटर्न वैसा नहीं मिला. इनके अलावा मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी टीम रिलीज कर सकती है.

SRH में विदेशी खिलाड़ियों में पैट कमिंस बाहर हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अगले फाइनल में खेलने पर संदेह रहेगा. ट्रेविस हेड के साथ भी यही स्थिति होगी. इनके अलावा मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, ऐडन मारक्रम को भी SRH रिलीज कर सकती है.

SRH इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

IPL 2025 के लिए SRH जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उनमें अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हेनरिक क्लासेन का नाम हो सकता है.

Back to top button