खुल गए बाबा केदार नाथ के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से खोल दिए गए है। और इस अद्वभुत पल के साक्षी बनने के लिए भक्तो का हुजूम केदारनाथ धाम पहुंच गया हैं।

आज अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त में वेद-मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से बाबा केदार नाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही कपाट खुलने के साथ ही भक्तों के लिए बाबा ने दर्शन देना शुरू कर दिया है। कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इससे एक दिन पहले चार दिनों की पैदल यात्रा के बाद गौरीकुंड से बाबा केदार की डोली के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे।

बाबा भोले भण्डारी केदार नाथ धाम से दर्शन दे रहे हैं। इस अद्वभुत पल के साक्षी बनने के लिए भक्तों का हुजूम बाबा केदार के दरबार में उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बाबा के जयकारों से पूरा केदारनाथ धाम गुंजायमान हो गया और पूरा परिसर बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगा।

गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा टेंट कॉलोनी बनाई गई है, जहां श्रद्धालु आराम से रुक सकते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा भी यहां कैंप, दुकाने, टेंट लगाए गए हैं जहां यात्री विश्राम कर सकते हैं। इस बार मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लाइनिंग की व्यवस्था के साथ ही यात्रियों को नेटवर्क संबंधी समस्याओं की दिक्कत भी दूर कर दी गई है।

Back to top button