Delhi Election से पहले केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र… छात्रों को मिले ये सुविधा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, तो वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महत्वपूर्ण चिट्ठी लिखी है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र के जरिए दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है।
चिट्ठी में क्या लिखा है?
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “दिल्ली के छात्र स्कूल या कॉलेज जाने के लिए मेट्रो पर बहुत निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं। यह परियोजना दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग पर आधारित है, इसलिए इसका खर्च दोनों सरकारें आधा-आधा वहन करें। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।”
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने Students को मेट्रो किराए में 50% छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र✍️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 17, 2025
👉 पत्र में केजरीवाल जी ने कहा – दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर इससे होने वाले खर्च को वहन करें
👉 दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करने के… pic.twitter.com/jj4HOc6ISC
युवाओं के वोट पर आप की नजर?
चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं के लिए बड़े ऐलान कर रही है. कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता के तौर पर 8,500 रुपये का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की नजर भी अब युवाओं के वोट बैंक पर है. दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराये में 50 फीसदी की छूट मांगने के साथ ही कहा है कि आम आदमी पार्टी की योजना है कि छात्रों के लिए फ्री बस सेवा भी शुरू की जाए.
जाट समाज को लेकर भी पीएम को लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले, केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जाट समाज को ओबीसी लिस्ट में लाने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ।
केजरीवाल ने कहा था कि ओबीसी सूची में शामिल न होने के कारण जाट समाज के हजारों बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल पाता।
यह भी पढ़ें…
Delhi Election से पहले केजरीवाल पर संकट! मिला खालिस्तानी हमले का इनपुट
Delhi Election 2025: केजरीवाल को बिहार-यूपी के लोगों से इतनी नफरत क्यों?
BJP की मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंधमारी…क्या है केजरीवाल का भगवा दांव