केजरीवाल का बड़ा ऐलान… दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगा 18 हजार रुपये वेतन
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है. इस चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. महिलाओं और बुजुर्गों के बाद सब केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारी और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
AAP की पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना के तहत दिल्ली के सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 दिए जाएंगे। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह पहल पार्टी की तीसरी बड़ी योजना है, जो चुनावी रणनीति को मजबूत करती है।
दिल्ली में पुजारियों को मिलेगा हर महीने 18 हजार रुपये वेतन
अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि उनकी सरकार आने पर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के तहत हर महीने पुजारियों को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसमें गुरुद्वारे के ग्रंथियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि इसका ‘रजिस्ट्रेशन’ चुनाव से पहले ही शुरू हो जाएगा और यह दिल्ली सरकार नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी करेगी।
योजना का उद्देश्य
आम आदमी पार्टी ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना के माध्यम से धार्मिक समुदायों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कदम उठाया है। यह योजना न केवल पुजारियों और ग्रंथियों की जीवनशैली में सुधार करेगी, बल्कि उन्हें धार्मिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने में भी सहायता देगी। यह पहल दिल्ली सरकार की धार्मिक समावेशिता और सामाजिक कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कब और कैसे होगा शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल से ही शुरू होगा। इसका शुभारंभ करने के लिए पहले वह खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग मंदिर और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
हिंदुओं के साथ सिख वोटरों को साधने की कोशिश?
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि दिल्ली में सरकार बनने पर पुजारियों और गुरुद्वारों की देखभाल करने वाले ग्रंथियों को हर महीने 18,000 की सैलरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन होगा. उनके इस ऐलान के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हिंदू वोटरों के साथ दिल्ली में रहने वाले सिखों और पंजाबी वोटरों को अपने पाले में करने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा योजना भी चलाई जा रही है.
BJP पर भी केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के सीएम के निशाने पर इस योजना का ऐलान करते हुए भी बीजेपी ही थी. उन्होंने योजना की घोषणा करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस योजना का विरोध न करें. यह पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान की कोशिश है. उन्होंने कहा, ‘सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह इस योजना का विरोध न करें. मेरी बीजेपी के लोगों से बस यही गुजारिश है.’
यह भी पढ़ें…
दिल्ली की सत्ता पर फिर काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस…CEC की मीटिंग में बड़ा ऐलान
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल, AAP की योजनाओं से विभागों का किनारा…
Farmers Protest: किसानों पर पुलिस ने ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले, 9 गंभीर रूप से घायल