दरिंदा बना विदेश से लौटा युवक, दादी और प्रेमिका सहित 5 परिजनों की हत्या

Kerala Crime News: परिवार के लोगों की हत्या करने के बाद युवक ने खुद जहर खा लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब उसकी हालत स्थिर है। पुलिस अब उससे हत्या के पीछे की वजह कबूलवाना चाहती है।

Kerala Crime News: कहानी थोड़ी फिल्मी जरूर है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खौफनाक भी. घटना केरल की है जहां 23 वर्षीय अफान नाम के शख्स ने दो घंटे के भीतर ही तीन अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर अपनी दादी, चाचा-चाची, अपने 13 साल के भाई और प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी अफान ने अपनी मां की भी हत्या करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहा. पूरा मामला तिरुवनंतपुरम के निकट वेंजारामूडु का है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोमवार दोपहर को इन हत्याओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अफान की मां शेमी को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. 

हत्या करने के बाद खुद खाया जहर

5 लोगों की क्रूर हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले आरोपी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद उसने जहर खा लिया, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया है।

हाल ही में विदेश से लौटा था युवक

आरोपी अफान अपने पिता के साथ विदेश में रह रहा था। हाल ही में विजिटिंग वीजा पर लौटा था। उसकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

आरोपी की पहचान पेरुमला के रहने वाले अफान के रूप में हुई है। अफान ने कुबूल किया कि उसने उन्होंने तीन घरों में रहने वाले छह लोगों को मार डाला है। आरोपी के दावों की जांच करने गई पुलिस ने पाया कि 3 घरों में छह पीड़ित खून से लथपथ पड़े मिले। 

मां को छोड़कर सबकी चली गई जान

पुलिस के पहुंचने से पहले अफान की मां को छोड़कर बाकी सभी ने दम तोड़ दिया था। उनकी मां शेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

गर्लफ्रेंड समेत परिवार के इन लोगों की हत्या की

आरोपी ने कथित तौर पर अपनी दादी, छोटे भाई और अन्य रिश्तेदारों सहित अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान की गई है। दादी सलमाबीबी,  13 वर्षीय भाई अफसान,  उसके पिता का भाई, लतीफ,  लतीफ की पत्नी, शाहिदा  और गर्लफ्रेंड फरजाना की हत्या की गई है।

Back to top button