मंदिर में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट,150 से ज्यादा झुलसे; 8 की हालत गंभीर
Fireworks Accident in Kerala: सोमवार देर रात कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। तभी अचानक पास स्थित एक फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लग गई।
Kerala Fireworks Accident News: दिवाली के उत्सव से पहले केरल में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। केरल के एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखों में आग लग गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल (Fireworks Accident in Kerala) हो गए, जिनमें से आठ की स्थिति गंभीर है। यह घटना सोमवार देर रात केरल के कासरगोड़ के करीब स्थित नीलस्वरम स्थित वीरारकावु मंदिर के पास हुई है। बताया जाता है कि वीरारकावु मंदिर के पास पटाखों को जमा करके रखा गया था। शक है कि इस स्टोरेज में आग लग जाने के चलते ही यह हादसा हुआ है।
आतिशबाजी के दौरान विस्फोट
यह घटना जूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई थी. इस दौरान मंदिर में 500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए आए हुए थे। घायलों को कासरगोड़, कन्नूर और मेंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Watch: A fire accident during the "Kulichu Thottam" ritual for the Moovalamkuzhi Chamundi Theyyam in Kerala's Kasaragod district left over 150 people injured, with eight seriously hurt. Sparks from lit torches likely ignited stored firecrackers, causing a significant explosion… pic.twitter.com/EygtlSyd6i
— IANS (@ians_india) October 29, 2024
स्थानीय मीडिया के मुताबिक कान्हागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। मातृभूमि के मुताबिक जिला अस्पताल में कुल 33 लोगों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 19 लोगों को ऐशल हॉस्पिटल कान्हागढ़, जबकि 12 लोगों को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल, 11 को नीलेश्वर तालुक अस्पताल और पांच अन्य को एस्टर मिम्स कन्नूर ले जाया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक कुछ अन्य घायलों को मेंगलुरु और मेडिकल कॉलेज पेरियारम में भर्ती कराया गया है।
वहीं, केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर उत्सव के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है। कासरगोड जिला कलेक्टर ने पुष्टि की है कि आतिशबाजी के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।