
Google मैप की मदद से चल रही कार नदी में गिरी, दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत
Viral News: केरल के कोच्चि में एक कार पेरियार नदी में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतकों के नाम अद्वैत (29) और अजमल (29) हैं. ये एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर थे. बताया जा रहा है कि डॉ अद्वैत ही कार ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने अपने मोबाइल का Google मैप ऑन कर रखा था.

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
घटना शनिवार देर रात की है. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोथुरुथ में भारी बारिश हुई है. दृश्यता भी काफी कम थी. कार चला रहा युवक गूगल मैप के बताए रास्ते से जा रहा था. उसे बाएं मोड़ पर गाड़ी घुमानी थी, लेकिन वह गलती से आगे बढ़ गया और गाड़ी नदी में गिर गई.
कोच्चि से कोडुंगल्लूर लौट रहे थे सभी
वहीं, हादसे को देख घटनास्थल पर तत्काल स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को डॉ. अद्वैत का जन्म दिन था. कार में अद्वैत के साथ और अन्य चार लोग मौजूद थे. पांचों कोच्चि से कोडुंगल्लूर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ये लोग अद्वैत के जन्मदिन को लेकर शॉपिंग करने गए थे.

‘जीपीएस की मदद से कार चला रहे थे’
हादसे में बचे डॉ. गाज़िक ने बताया कि हम लोग GPS की मदद से आगे जा रहे थे. कार मैं ड्राइव नहीं कर रहा था. हादसा गूगल मैप के बताए गलत डायरेक्शन की वजह से हुआ या गाड़ी से नियंत्रण खोने से, इस बात पर मैं कोई सटिक जानकारी नहीं दे सकता. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का शव कब्जे में ले लिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.