IND vs ENG: दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री

IND vs ENG: कोलकाता में 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। 

IND vs ENG: बुधवार को कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद मेहमान टीम ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया। विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है, इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर यह जानकारी दी। पहले टी20 मैच में एटकिंसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, क्योंकि उन्होंने अपने दो ओवरों में 38 रन दिए थे। उन्होंने चार ओवरों का अपना कोटा पूरा नहीं किया, जबकि अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाकर भारत को 43 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।

इंग्लैंड ने किए दो बड़े बदलाव

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले गस एटकिंसन को टीम से बाहर कर दिया है। दूसरे टी-20 के लिए टीम मैनेजमेंट द्वारा चुने गए 12 प्लेयर्स में एटकिंसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, जेमी स्मिथ को भी इंग्लिश टीम में जगह दी गई है। कार्स इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। कार्स ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में कार्स ने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे।

दूकोलकाता में खेले गए पहले टी20 कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की टीम 132 रन ही बना पाई। भारत ने इस टारगेट को 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 3 स्पिनर्स के साथ दूसरे मैच में भी खेल सकते हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी की वापसी हुई तो 2 बदलाव हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Back to top button