इस सिल्वर क्रॉप-टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में गजब लगीं कियारा आडवाणी, देखें Photos

All photos credit Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसका ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब भाता है, कियारा के फोटोज पर फैन्स दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं।

हाल ही में कियारा ने फैशन डिजाइनर हाउस कलमनोविच के लिए म्यूज़ की भूमिका निभाई और तस्वीरों के लिए एक सिल्वर को-ऑर्ड सेट को चुना। इन फोटोज़ में भी कियारा के फैन्स ने खूब लाइक और कमेंट्स किया।

इस फोटोशूट में कियारा ने सिल्वर फुल स्लीव क्रॉप-टॉप के साथ एक हाई-वेस्ट पेंसिल लॉन्ग स्कर्ट को पेयर किया, जिसमें थाई-हाई स्लिट भी था। सफेद मोतियों से सजे सिल्वर स्टिलेट्टोस में कियारा ने प्रमोशन के लिए अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया।

फैशन स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर द्वारा स्टाइल की गईं बालों को कियारा ने खुला छोड़ दिया और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए।

मेकअप आर्टिस्ट लेख गुप्ता की मदद से कियारा ने खुद को न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, खींची हुई आइब्रो, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड के साथ तैयार किया।

Leave a Reply

Back to top button