क्या मोहब्बत का ऐलान? कियारा ने सिद्धार्थ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ‘शेरशाह’ फेम सिद्धार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट पर शुभकामनाओं की झड़ी लग गई। इस बीच एक बहुत खास शख्स ने भी सिद्धार्थ को रोमांटिक अंदाज में विश किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की rumoured गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
सिद्धार्थ को कियारा की रोमांटिक बर्थडे विश
कियारा आडवाणी ने जो तस्वीर शेयर की है वो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की नहीं है। बल्कि ये एक रियल लाइफ रोमांटिक तस्वीर है,
जिसमें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ बेहद रोमांटिक अंदाज में किसी पार्क जैसी जगह पर बैठे नजर आ रहे हैं। जहां ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास है वहीं इस पर लिखा कैप्शन भी स्पेशल है।
कियारा आडवाणी ने लिखा ये प्यारा सा कैप्शन
कियारा आडवाणी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे अजीज इंसान। कियारा आडवाणी ने इस कैप्शन के साथ एक रेड हर्ट इमोजी भी शेयर किया है।
एक्ट्रेस का ये सोशल मीडिया पर खुलेआम ये पोस्ट करना आखिर किस तरफ इशारा करता है? फैंस कियारा की ये पोस्ट देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं।
कियारा ने कर दिया अपनी मोहब्बत का ऐलान?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर कियारा आडवाणी के द्वारा की गई इस पोस्ट को उनकी मोहब्बत का खुलेआम ऐलान माना जा रहा है।
अब देखना ये होगा कि क्या सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से आगे भी इस तरह की तस्वीरें शेयर करना जारी रखा जाएगा या नहीं। दोनों की लव स्टोरी को लेकर फैंस में एक अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट है।
कियारा और सिद्धार्थ पहली बार फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ नजर आए थे और दोनों की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया।