किम जोंग उन ने जारी कर दी युद्ध की बड़ी चेतावनी, टॉप जनरल को हटाया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग एक बार फिर चर्चा में हैं. किम ने अपनी सेना के टॉप जनरल को बदल दिया है. इतना ही नहीं किम ने सेना को युद्ध की स्थिति मे में तैयार रहने के लिए कहा है. किम ने हथियारों के उत्पादन में वृद्धि, और सैन्य अभ्यास बढ़ाने का आदेश दिया है. 

इमेज क्रेडिट-मीडिया रिपोर्ट्स

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर युद्ध की चेतावनी दी है. किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध के लिए मिलिट्री ड्रिल करने को कहा है.

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. किम ने अपनी सेना के टॉप जनरल को पद से हटा दिया है और तुरंत मिलिट्री ड्रिल्स, हथियारों की सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. किम जोंग उन के इस आदेश के बाद हलचल तेज़ है और हर कोई अलर्ट पर है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को हुई सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की बैठक में किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया के दुश्मनों पर नज़र रखने की बात की और उनके खात्मे के लिए प्लान तैयार करने को कहा. इसी दौरान किम जोंग उन ने चीफ ऑफ जनरल स्टाफ पाक सू को हटा दिया और उनकी जगह री यंग गिल को नियुक्त किया. वह इस वक्त नॉर्थ कोरिया के रक्षा मंत्री हैं.

अपनी इस बैठक में किम जोंग उन ने देश में हथियारों के प्रोडक्शन को बढ़ाने का ऑर्डर दिया. बता दें कि ये आदेश तब आया है जब पिछले ही हफ्ते किम जोंग उन देश की अलग-अलग हथियार फैक्ट्रियों में गए थे और उन्होंने मिसाइल इंजन, आर्टिलरी और अन्य हथियार बनाने को कहा था. एक एजेंसी द्वारा जारी की गई तस्वीर में किम जोंग उन देश के नक्शे पर साउथ कोरिया की राजधानी सियोल और आसपास के इलाकों की ओर इशारा करते दिख रहे हैं.

बता दें कि किम जोंग उन काफी लंबे वक्त के बाद इस तरह चर्चा में आए हैं. हालांकि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की ओर से नॉर्थ कोरिया पर आरोप लगता रहा है कि वो रूस को हथियार सप्लाई कर रहा है, जिसे यूक्रेन के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा रहा है. रूस-नॉर्थ कोरिया ने इन दावों को नकारा है. अब किम जोंग उन एक बार फिर आक्रामक रुख में हैं और अपनी सेना को मिलिट्री ड्रिल्स का ऑर्डर दे चुके हैं.

बता दें कि 9 सितंबर को नॉर्थ कोरिया का स्थापना दिवस है, ऐसे में देश में बड़ी मिलिट्री परेड निकाली जाती है. इसी को लेकर देश में बड़ी तैयारी भी हो रही है, इस अहम दिन से पहले नॉर्थ कोरिया के पड़ोस में अमेरिका और साउथ कोरिया मिलिट्री ड्रिल भी करने वाले हैं.

Back to top button