IPL 2024: पहला क्वॉलिफायर आज, KKR से भिड़ेगी SRH

KKR vs SRH: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से पहले क्वॉलिफायर मैच में अहमदाबाद में होगा। इस मैच के लिए पिच का मिजाज कैसा रहेगा, ये जान लीजिए। 

आज का आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद है, जो आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर मैच है। आज यानी मंगलवार 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें आईपीएल 2024 फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। हालांकि, हारने वाली टीम का भी सफर समाप्त नहीं होगा। उनको क्वॉलिफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा और आप इससे पहले जान लीजिए कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। 

केकेआर इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी, जबकि सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया था। लीग चरण के 70 मैचों में शीर्ष दो स्थान पर रही इन टीमों को पिछले 10 दिन में बारिश के कारण अच्छा खासा ब्रेक मिल गया है। वैसे प्लेऑफ से पहले मैदान पर अधिक समय नहीं बिता पाने की चुनौती भी कठिन है।

केकेआर को खल सकती है सॉल्ट की कमी
शीर्ष पर काबिज केकेआर को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (435 रन) की कमी खलेगी जो टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम से जुड़ने स्वदेश लौट गए हैं। सॉल्ट और सुनील नरेन (461) ने केकेआर को शानदार शुरुआत दी है। मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर ( 287 रन) प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन इसकी कमी टीम को खली नहीं। रॉयल्स के खिलाफ मैच बारिश में धुलने के कारण सॉल्ट की जगह टीम में आए रहमानुल्लाह गुरबाज को अभ्यास नहीं मिल सका जिससे केकेआर खेमा चिंतित होगा। केकेआर के लिए नीतीश राणा और आंद्रे रसेल का फॉर्म में रहना भी बहुत जरूरी है।

Back to top button