IPL 2024 KKR vs SRH: रसेल ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, कोलकाता की 4 रन से रोमांचक जीत
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया.
इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 200 से ज्यादा रन बने लेकिन इसके बाद भी ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड टूट नहीं सका. हैदराबाद इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थी लेकिन हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी. इस हाई-स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों की ओर से बल्लबाजों ने जमकर बाउंड्री बरसाईं लेकिन असली स्टार साबित हुए हैदराबाद के विस्फोटक विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और युवा भारतीय पेसर हर्षित राणा. रसेल ने पहले 7 छक्कों की मदद से 64 रन कूटे और फिर 2 विकेट भी लिए, जबकि हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करते हुए टीम को जीत दिलाई.
मैच का टर्निंग पॉइंट-
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर तक को नहीं यकीन था कि आखिरी ओवर में मैच किस करवट जाएगा क्योंकि SRH को 6 गेंदों में सिर्फ 13 रन चाहिए थे और विस्फोटक हेनरिक क्लासेन पूरे फुल फॉर्म में क्रीज पर थे. लेकिन इस रोमांच और दबाव भरे खेल के बीच सुयश शर्मा कैच पकड़ते हैं और क्लासेन हीरो बनने से चूक जाते हैं.
आखिरी ओवर की बात करें तो पहली ही गेंद पर KKR के गेंदबाज हर्षित राणा छक्का खा बैठे. लगने लगा अब तो SRH की जीत पक्की हो चली है. ऐसा हो भी जाता, हेनरिक क्लासेन हीरो भी बन जाते, अगर सुयश शर्मा ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर वो हैरतअंगेज कैच ना पकड़ा होता. लेकिन, जब सुयश ने वो कैच लपका तो फिर से एक बार लोगों ने मान लिया कि क्रिकेट वाकई अनिश्चिताओं का खेल है. और ये बात भी एक बार फिर सच हुई की क्रिकेट में कैच पकड़ने से ही मैच जीते जाते हैं.
सुयश शर्मा का कैच, KKR ने जीता मैच
सुयश शर्मा ने क्लासेन का कैच आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर पकड़ा. तब सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन बनाने थे. लेकिन, सुयश का जबरदस्त प्रयास के साथ पकड़ा कैच किसी अनोखे कमाल से कम नहीं रहा. वो भी मैच के एक ऐसे मोड़ पर जहां से कुछ भी संभव था. लेकिन, उस हैरतअंगेज कैच ने सारी संभावनाओं पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया कि अब जीत KKR की निश्चित है.
A special effort to dismiss a special player 👏
— JioCinema (@JioCinema) March 23, 2024
Suyash Sharma, the game-changer in #KKRvSRH 🙌#IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/cF1pYJg8Tk
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद बिखरी SRH
कोलकाता की ओर से हैदराबाद के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा गया, जिसे हासिल करने के लिए हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की थी. उसके लिए मयंक अग्रवाल और अभिषेक उपाध्याय ने पावरप्ले के अंदर ही 60 रन पूरे कर लिए थे. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर लगाम लगा और विकेट भी गिरने लगे. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब अब्दुल समद का विकेट गिरा तो स्कोर सिर्फ 145 रन ही था.
हर्षित ने पलट दी बाजी
अब आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी और हर्षित राणा की पहली ही गेंद पर क्लासन ने शानदार छक्का जड़ दिया. ऐसे में 5 गेंदों में सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी और यहां पर हर्षित ने मैच पलट दिया. उन्होंने अगली 4 गेंदों के अंदर सिर्फ 2 रन दिए, जबिक शाहबाज और क्लासन के विकेट चटका दिए. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को 5 रन चाहिए थे लेकिन वो एक भी रन नहीं बना सकी और इस तरह कोलकाता ने यादगार जीत दर्ज की.
रसेल ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
दूसरी ओर फिल सॉल्ट ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.इसके बाद तो सारा खेल आंद्रे रसेल के नाम रहा. 13वें ओवर में क्रीज पर आए रसेल ने एक-एक कर हैदराबाद के हर गेंदबाज को निशाने पर लिया. उन्होंने पहले लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के ओवर में 3 छक्के जमाकर माहौल बनाया और फिर बाकी गेंदबाजों का भी ऐसा ही हाल किया. रसेल ने सिर्फ 20 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. कुल 7 छक्कों की मदद से रसेल ने 26 गेंदों में 64 रन कूटे. वहीं रिंकू सिंह (23) की ओर से भी उन्हें अच्छा योगदान मिला.