
Cricket: इंडिया को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुए जडेजा और राहुल
Team India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहले मैच में टीम इंडिया को हैदराबाद में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मैच के चौथे दिन बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. वहीं केएल राहुल को भी इस मैच के दौरान ही चोट लगी और अब अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम का वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा है. विशाखापट्टनम में होने वाले अगले टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. 2 फरवरी से होने वाले इस टेस्ट के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
NEWS 🚨 – Ravindra Jadeja & KL Rahul ruled out of the second Test.
— BCCI (@BCCI) January 29, 2024
More details on the replacements here –https://t.co/nK9WjnEoRc #INDvENG
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार 28 जनवरी को भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए थे. इस कोशिश में उन्होंने अपना विकेट तो गंवाया ही, साथ ही उनकी हैमस्ट्रिंग में भी परेशानी उभर आई. वहीं राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मेडिकल टीम दोनों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
पहली बार सरफराज भारतीय स्क्वॉड में..
वहीं सेलेक्शन कमेटी ने आखिर लंबे इंतजार के बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है. राहुल और जडेजा की चोट के बाद BCCI ने 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है. सेलेक्शन कमेटी ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में जगह दी है. इसमें सरफराज खान को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है. डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बरसाने के बावजूद सरफराज की अनदेखी के कारण काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन अब उनका इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं सुंदर की फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ भी फिर से स्क्वॉड में लौटे हैं और डेब्यू की उम्मीद करेंगे.
पहले टेस्ट में दोनों का शानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा और राहुल ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में दमदार बैटिंग की थी. राहुल ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, जबकि जडेजा ने 87 रन बनाए थे. जडेजा ने मैच में 5 विकेट भी हासिल किए थे. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज बाकी सारे खिलाड़ियों की तरह दूसरी पारी में नाकाम रहे और टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई थी और मुकाबला हार गई. उस हार के बाद इन दोनों की चोट टीम इंडिया के लिए और बड़ा झटका है.