Koffee With Karan 8: रोहित शेट्टी और अजय देवगन की हंसी से गूंजा स्टेज, करण जौहर की बोलती बंद

कॉफ़ी विद करण’ के नए सीज़न में पहले ही दर्शकों को उनकी फेवरेट हस्तियों के बारे में गपशप दिखाई जा चुकी है। शो में दिलचस्प किस्सों से भरे आठ एपिसोड पहले ही आ चुके हैं। सीज़न 8 में जोड़ियां दर्शकों के बीच हिट रही हैं, और आगामी एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस बार करण जौहर के सामने कास्टिंग काउच पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बैठेगी। ‘सिंघम अगेन’ की ये जोड़ी सलमान खान और रणवीर सिंह के बारे में भी बड़ी ही दिलचस्प बातचीत करेगी।

Koffee With Karan Season 8 के आगामी एपिसोड में एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी अजय देवगन और रोहित शेट्टी काउच पर होंगे। सोमवार को रिलीज किए गए प्रोमो में दोनों बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। शो के होस्ट करण जौहर ने अजय देवगन से सक्सेस पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा, और रोहित ने बीच में उनकी बात काटते हुए कहा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो या नहीं, अजय और सलमान अक्सर सेट पर अपनी वैन के बाहर मस्ती करते हुए पाए जाते हैं। देखिए शो का नया प्रोमो।

कॉफी विद करण सीजन 8′ का नया प्रोमो

जब उनसे रणवीर सिंह के साथ काम करने के बारे में सवाल किया गया, तो रोहित ने कहा कि रणवीर सिंह सेट पर एनर्जी से भरपूर हैं, जबकि अजय देवगन उनसे एकदम अलग हैं। करण के सवालों पर अजय ने कहा, ‘या तो आप चुप हो जाओ या मैं अपना कान बंद कर लूंगा।’ अजय ने खुलासा किया कि उन्हें अब पार्टियों में इनवाइट नहीं किया जाता है और एयरपोर्ट पर उनकी तस्वीरें खींची नहीं जाती हैं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह खुद पपाराज़ी को नहीं बुलाते हैं।

Back to top button