कोलकाता रेप-मर्डर केस: DNA सैंपल में हुआ बड़ा खुलासा, CBI की जांच आखिरी चरण में

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में CBI की जांच आखिरी चरण में पहुंच गई है। आरोपी सजंय रॉय को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मृतका और आरोपी का डीएनए मैच हो गया है।

कोलकाता (Kolkata rape-murder case) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुए रेप और मर्डर केस की जांच जारी है। इस मामले में जारी सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। ED के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों के आवासों पर शुक्रवार को एक साथ तलाशी ली।  सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की जांच आखरी चरण पर पहुंच गई है। इस घटना के मुख्य आरोपी को लेकर भी कई बड़े अपडेट सामने आए हैं।

मृतका का DNA और आरोपी से मैच

RG कर अस्पताल में रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मृतका का DNA और आरोपी का DNA मैच हो गया है। विस्तृत रिपोर्ट बनने में कुछ समय लगेगा। CFSL एक्सपर्ट्स ने DNA की अलग-अलग प्रोफाइलिंग की है। जब्त किये गए दूसरे एग्ज़बीट्स से भी DNA मैच किया गया है। डिटेल रिपोर्ट एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद सीबीआई को दी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद CBIआरोपी के दूसरे साईंटिफिक टेस्ट करवाने पर विचार कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार,एजेंसी ने आरोपी के डीएनए सैंपल समेत मेडिकल रिपोर्ट को AIIMS के एक्सपर्ट्स के पास भेजा है। डॉक्टर की अंतिम राय जानने के बाद एजेंसी जांच पूरी करेगी। चैनल से बातचीत में सूत्रों ने यह भी बताया कि सीबीआई के पास यह मानने की कोई वजह नहीं है कि डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में कोई और भी शामिल था। महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को कॉलेज की सेमीनार हॉल में मिला था।

Back to top button