Kota Factory Season 3: फिर से आ रहे हैं जीतू भैया लेकर अपनी क्लास, कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन
Kota Factory Season 3 : एक्टर जितेंद्र कुमार की ‘Panchayat 3‘ के बाद एक बर फिर से दर्शकों के बीच कोटा फैक्ट्री 3 आने वाली है | ‘Panchayat 3’ की तरह जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री-3’ के भी पहले दो सीजन हिट रहे थे। और अब इसका तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है |
‘कोटा फैक्ट्री-3’ का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। जल्द ही इसे Netflix पर रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसे जून के तीसरे सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है। इसे राघव सुब्बू ने डायरेक्ट किया है।
Kota Factory Season 3 में पुराने सितारे दिखाई देंगे, लेकिन एक नया स्टार भी इस बार कोटा फैक्ट्री-3 में एंटर होने वाला है। इस बार अहसास चन्ना, आलम खान, मयूर मोरे, जीतेंद्र कुमार और रंजन राज जैसे स्टार्स अपनी कहानी आगे बढाएंगे।
एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम को भी इस बार शो में एंट्री दी गई है। उन्हें देखना भी काफी दिलचस्प होगा। ‘कोटा फैक्ट्री-3’ की स्टोरी क्या होगी इसका भी पता चल गया है। इस बार IIT की तैयारी के साथ-साथ जीतू भैया की कहानी भी आगे बढ़ेगी। इसके टीजर से हिंट मिला है कि इस बार जीतू भैया पढ़ाना छोड़ सकते हैं।