महाकुम्भ की चर्चित साध्वी का सच…हर्षा की मां ने किया खुलासा…

Harsha Richhariya: संगम नगरी में घूम रहीं हर्षा रिछारिया इन दिनो सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं विवादों में रहने वाली साध्वी के माता-पिता क्या कहते हैं.

Harsha Richhariya Latest News: गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला, माथे पर तिलक और साध्वी के कपड़ों में संगम नगरी में घूम रहीं भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) जो कि पिछले कुछ समय से ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। हर्षा के माता-पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को शेयर किया है. हर्षा के कंडक्टर का काम करते हैं और उनकी मां सिलाई और घरेलू काम काम करती हैं.

हर्षा रिछारिया का जीवन और करियर

हर्षा रिछारिया, जो वर्तमान में एक प्रसिद्ध साध्वी के रूप में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हर्षा भोपाल में ही जन्मी और पली-बढ़ी हैं। हर्षा के माता-पिता भोपाल में ही रहते हैं। उनके पिता दिनेश रिछारिया किसी व्यवसाय में नहीं हैं, जबकि उनकी मां किरण रिछारिया का अपना बुटीक है। हर्षा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के झांसी से की और फिर भोपाल आकर मॉडलिंग और एंकरिंग में अपना करियर शुरू किया।

महाकुंभ में वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है.

मां ने कहा, ऐसी बेटी भगवान सबको दे

हर्षा की मां किरण रिछारिया घर से बुटीक चलाती हैं. मां ने कहा कि हर्षा के भक्ति भाव के रूप को देखकर हम खुश हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि बेटी ने नाम रोशन किया है. मां ने कहा कि उनकी बेटी घर का सारा काम करती है, भगवान ऐसी बेटी सबको दे.उन्होंने कहा कि हर्षा का झुकाव बचपन से ही धर्म और आध्यात्म की ओर था. हर्षा ने 3 साल पहले केदारनाथ की यात्रा के दौरान अपने जीवन को बदलने की इच्छा जताई थी.

हर्षा रिछारिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, और उनके पिता दिनेश रिछारिया ने इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। हर्षा की शादी को लेकर उनके परिवार ने गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है, और इस प्रक्रिया में दो संभावित लड़कों को देखा गया है। एक लड़का देहरादून का है, जबकि दूसरा नासिक में रहता है। दिनेश रिछारिया ने कहा, “रिश्ता फाइनल होते ही हम अपनी बेटी की शादी कर देंगे।”

Back to top button