Kurla Bus Accident: सड़क पर मौत का तांडव, चीखें, आवाजें और पलक झपकते सब तहस-नहस…

Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में कल रात एक बेकाबू BEST बस ने कई गाड़ियों को कुचल दिया। इस दौरान हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Mumbai Kurla Best Bus Accident: कुर्ला वेस्ट के एस जी बारवे रोड पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। बेस्ट बस ने अचानक गति पकड़ ली और पांच-छह ऑटोरिक्शा, 10 बाइक और करीब 10 पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं समेत अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। ड्राइवर संजय मोरे (43) ने दावा किया कि ब्रेक (Kurla Bus Accident) में खराबी के कारण ऐसा हुआ था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आशंका है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये घटना घटी है।

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

बस लगभग सोमवार की रात 21:45 बजे कुर्ला रेलवे स्टेशन (पश्चिम) से साकीनाका जा रही थी. इस दौरान बस बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे स्पीड बढ़ गई और यह दर्दनाक घटना घटी. 

इन हॉस्पिटल में हो रहा है घयालों का इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीक के भाभा अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. पुलिस के अनुसार, घायलों का भाभा हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल और हबीब हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद विधायक महेश कुडालकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Back to top button