
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की किसिंग वीडियो वायरल
टीवी एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के अफेयर की चर्चा लंबे वक्त से जारी है। टीवी एक्टर कुशाल टंडन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक फैन पेज का दावा है कि इसमें कुशाल शिवांगी को किस कर रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपने टीवी सीरियल ‘बरसातें मौसम प्यार का’ से दर्शकों का मनोरंजन किया। डेटिंग के खबरों के बीच दावा किया जा रहा है कि इसमें किस करता कपल वही है। यह वीडियो थाइलैंड (Thailand)का बताया जा रहा है। क्लिप सर्कुलेट होने के बाद उनके रिश्ते को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बता दें कि दोनों कुछ वक्त पहले अपने लिंकअप की खबरों का खंडन कर चुके हैं।
शिवांगी और कुशल का वायरल किसिंग वीडियो
कहा जा रहा है कि ये वीडियो थाईलैंड वेकेशन का है। वायरल क्लिप में कुशाल शिवांगी को गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले बॉक्सिंग मैच से कुशल और शिवांगी की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी। फोटो में शिवांगी ने सफेद टॉप और पोल्का-डॉटेड शॉर्ट्स पहना हुआ है, जबकि कुशल ऑलिव-ग्रीन टी-शर्ट में कैजुअल लुक दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी और कुशाल लंबे वक्त से प्यार भरे रिश्ते में हैं। साथ ही कई लोगों का दावा है कि दोनों इस रिलेशनशिप में काफी गंभीर भी हैं।
हालांकि फैन पेज ने अपील की है कि लोगों को कुशाल और शिवांगी को उनका रिलेशनशिप एंजॉय करने देना चाहिए। उनकी प्रिवसी में दखल देना छीक नहीं है। बता दें कि कुछ वक्त पहले दोनों की सगाई की खबरें आई थीं। इनको कुशाल और शिवांगी ने गलत बताया था। शिवांगी ने स्टेटस में लिखा था, मुझे रूमर्स पसंद हैं। मुझे हमेशा अपने बारे में ऐसी हैरान करने वाली चीजें पता चलती हैं, जो कभी पता नहीं थीं। वहीं कुशाल टंडन ने मीडिया को सीधे लिखा था कि उनकी इंगेजमेंट हो रही है और उन्हें ही पता नहीं!साथ ही बताया था कि वह थाइलैंड में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं।