32 साल की उम्र में 65 बच्चे, अब- ‘सच्चे प्यार की है तलाश’
अमेरिका का शख्स (Kyle Gordy Sperm Donor)असल जिंदगी में ‘विक्की डोनर’ है. लेकिन उसने अब ऐलान किया है कि वह इससे रिटायर होना चाहता है. क्योंकि, इसकी वजह से उसकी डेटिंग लाइफ तबाह हो गई है.
सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति का दावा है कि उसके एक नहीं, दो नहीं, बल्कि दर्जनों बच्चे हैं. लेकिन बता दें कि अमेरिका का यह शख्स असल जिंदगी में ‘विक्की डोनर’ है. माना जाता है कि कैलिफोर्निया के 32 वर्षीय काइल गोर्डी कम से कम 65 बच्चों के जैविक पिता हैं. लेकिन काइल ने अब ऐलान किया है कि वे इससे रिटायर होना चाहते हैं. उनका कहना है कि इस करियर ने उनकी डेटिंग लाइफ तबाह कर दी है. लेकिन अब वे अपने सच्चे प्यार की चाहत में यह सब छोड़ना चाहते हैं.
वेबसाइट (Be Pregnant Now) चलाने वाले काइल ने कहा, ‘मैं अब रिलेशनशिप चाहता हूं. इस वक्त मेरी लाइफ के लिए यही सबसे महत्वपूर्ण है.’ उनका कहना है कि वे कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर अब किसी को भी अपना स्पर्म डोनेट नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब एक ऐसे हमसफर की तलाश है, जो उन्हें समझती हो और उन्हें पसंद करती हो.
काइल ने कहा, ‘मेरे साथ जो भी रिलेशनशिप में आना चाहता है, वो मुझे संपर्क कर सकता है. रहा सवाल स्पर्म डोनेशन का, तो मैं केवल उनकी ही मदद करूंगा जो वास्तव में एक बच्चा चाहते हैं.’
हाल ही में काइल उन लोगों में से एक के साथ रिलेशनशिप में थे, जिन्हें उन्होंने कभी स्पर्म डोनेट किया था. लेकिन यह अफेयर दो महीने भी नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया. महिला को इस बात से दिक्कत थी कि रिलेशनशिप में होने के बाद भी काइल स्पर्म डोनेट कर रहे हैं.काइल ने कहा, ‘मैं अब उस सच्चे प्यार की तलाश में हूं, जो मेरे बीते हुए कल को भुलाकर मेरी हमसफर बनने के लिए तैयार हो.’ शख्स का यह भी कहना है कि अगर उसे कोई गर्लफ्रेंड नहीं मिली, तो वह पुराना वाला काइल बन जाएगा.लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है |