लालू प्रसाद को कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत 11 दिसंबर को होगी सुनवाई
रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट से झटका लगा है। चारा घोटाले में दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है।
जमानत याचिका पर सुनवाई अब 11 दिसंबर को होगी। गौतलब है कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले से संबंधित पांच मामले झारखंड की राजधानी रांची की सीबीआई कोर्ट में चल रहे हैं। जिनमें से चार मामलों में कोर्ट ने उन्हें सजा सुना दी है।
पांचवा मामला दुमका कोषागार से अवैध धन निकासी से संबंधित है और इसकी सुनवाई अभी सीबीआई कोर्ट में चल रही है।
जिन चार मामलों में लालू प्रसाद को सजा मिली है, उसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की है। इनमें तीन मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
दुमका कोषागार मामले में भी उन्होंने इसी आधार पर जमानत मांगी है लेकिन उनकी जमानत की याचिका ख़ारिज कर दी गयी है। अब वे 11 दिसंबर तक जेल में ही रहेंगे।