महुआ से चुनाव लड़ेंगे लालू के बड़े लाल… बीच सड़क फूट-फूटकर रोए RJD विधायक
Bihar Assembly 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप के इस फैसले से महुआ से वर्तमान आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीट जाने के डर से मुकेश रोशन खौफ में हैं। खौफ भी ऐसा कि मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे। रौशन के रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वाायरल हो रहा है.
तेजप्रताप ने किया ये ऐलान
बता दें, तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपने बयान में ये कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क, अस्पताल और विकास के कई काम किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “महुआ का विकास मैंने किया है, तो यहां से चुनाव कौन लड़ेगा?” तेजप्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुकेश रोशन ने अपना दर्द जाहिर किया। महुआ सीट से तेजप्रताप यादव के चुनाव लड़ने के ऐलान ने मौजूदा विधायक मुकेश रोशन की चिंता बढ़ा दी है। टिकट कटने की आशंका से घबराए मुकेश रोशन ने अपनी नाराजगी और मजबूरी जताई। उन्होंने कहा, “तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो के बेटे हैं।
बीच सड़क फूट-फूटकर रोए RJD विधायक
तेजप्रताप यादव के बयान के बाद महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने भी रिएक्ट किया। वह मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे। राजद विधायक के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुकेश रौशन को टिकट कटने का डर सताने लगा है।
‘अब हम खेत जोतेंगे क्या?’
टिकट कटने की आशंका से परेशान मुकेश रोशन भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के सामने उनकी तुलना नहीं हो सकती। महुआ विधायक ने कहा, अब हम खेत जोतेंगे क्या? हम भी डॉक्टर हैं भाई, जाकर अपना क्लीनिक चलाएंगे। जनता की सेवा करेंगे। समाज कल्याण करने का कार्य करेंगे।
बता दें, महुआ सीट से तेजप्रताप के चुनाव लड़ने के फैसले से आरजेडी की अंदरूनी राजनीति गरमा गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मामले को कैसे संभालती है।
यह भी पढ़ें…
IT Raid: बारात में 40 गाड़ियों से ऑफिसर्स की एंट्री, IT और ED की रेड से हड़कंप…
Khan Sir की पीआर एजेंसी के पोस्ट से पटना पुलिस नाराज, एक्शन की तैयारी!
Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज… नॉर्मलाइजेशन के विरोध में मचा बवाल