Land for Job Scam: लालू के बाद तेजस्वी पहुंचे ED ऑफिस, राजद समर्थकों का जोरदार हंगामा
‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में ईडी के समन के बाद तेजस्वी यादव पूर्वाह्न 11:30 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। यादव के ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले ही राजद के विधायक और पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में समर्थक ईडी कार्यालय पहुंच गए थे ।
‘नौकरी के बदले जमीन‘ घोटाले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. तेजस्वी यादव के ईडी कार्यालय पहुंचने के दौरान राजद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. भारी तादाद में राजद नेता ईडी कार्यालय के बाहर जमा हैं. एक दिन पहले यानी सोमवार को इस मामले में तेजस्वी के पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूरे 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी. लालू प्रसाद यादव से ईडी ने 50 से ज्यादा सवालात किए थे.
क्या है मामला
लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवायी गयी थी. इडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.
तेजस्वी समेत 17 लोगों को बनाया गया आरोपी
आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।