संगम की धरती UP Cabinet की बैठक… सीएम समेत 54 मंत्री लगेंगे आस्था की डुबकी
UP Cabinet Meeting: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस बैठक में मंत्रिमंडल के साथ-साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस कैबिनेट बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे।
सभी 54 मंत्री रहेंगे मौजूद
महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि,अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी।
यूपी के विकास को मिलेगी नई ऊंचाई: दानिश आजाद अंसारी
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन सभी चीजों पर हमारी योगी सरकार धरातल पर काम कर रही है। आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है।
जानिए किस-किस प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
- अशोक लेलैंड को जमीन मिलेगी
- 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगा
- मेगा श्रेणी की औद्योगिक यूनिट्स को छूट
- आगरा में नई आवासीय परियोजना को मंजूरी मिल सकती है
- बलरामपुर में गवर्नमेंट मेडकल कॉलेज
- अभियोजन निदेशालय
- हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज
- प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम का बांड जारी होगा. टाटा टेक्नोलॉजी करेगी 62 आईटीआई का डेवलेप
यह भी पढ़ें…
वक्फ की जमीनों को हड़पने की तैयारी है यह अधनियम… JPC बैठक के बाद बोले इमरान मसूद
Lucknow News: राजधानी में चोरों का आतंक, IAS अफसर की जेब से मोबाइल चोरी
Mahakumbh में कैसे होती है श्रद्धालुओं की गिनती… कितना सटीक है ये तरीका?