लता मंगेशकर को दिया गया था जहर, पिता ने की थी भविष्यवाणी?
Lata Mangeshkar birthday Special: स्वर कोकिला के नाम से विख्यात लता मंगेशकर की 28 सितंबर को 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 30 से भी अधिक भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वालीं लता मंगेशकर ने जिंदगी में बहुत दुख सके। उनकी जिन्दगी के कुछ अनसुनी बाते….
लता मंगेशकर का जीवन काफी जिम्मेदारियों भरा रहा है, खेलने-कूदने की उम्र में वह परिवार का बोझ संभालने लगी थीं। घर-परिवार की जिम्मेदारियों के कारण वह कभी अपना घर भी नहीं बसा पाईं और आजीवन कुंवारी ही रहीं। वहीं, जब लता मंगेशकर ने गाना शुरू किया तो चाचा ने ताने मारने शुरू कर दिए थे कि ये पूरे खानदान का नाम मिट्टी में मिला देगी। लेकिन उनके करियर और निजी जिंदगी को लेकर पिता ने ऐसी भविष्यवाणी की थी, जो सच हुई। लता मंगेशकर की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके कुछ ऐसे ही किस्से बता रहे हैं।
पिता के निधन के बाद कंधों पर घर की जिम्मेदारी
लता मंगेशकर पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी और कोंकणी सिंगर थे। लता ने 5 साल की उम्र से ही पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया था। वह उनके म्यूजिकल नाटकों में काम करतीं। पर जब 13 साल की हुईं तो पिता का निधन हो गया और ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई।
लता मंगेशकर के पिता ने की थीं ये 2 भविष्यवाणियां
दीनानाथ मंगेशकर बेटी लता पर बड़ा गर्व करते थे। वह सिंगर ही नहीं, बल्कि महान ज्योतिषी भी थे। उन्होंने लता को लेकर दो भविष्यवाणियां की थीं। पहली तो ये कि लता कभी शादी नहीं करेंगी। वह हमेशा सिंगल ही रहेंगी। और दूसरी भविष्यवाणी ये कि लता एक दिन बड़ी सिंगर बनेंगी। और ये दोनों ही भविष्यवाणियां सच साबित हुईं।
परिवार पर जब घोर आर्थिक तंगी का साया
लता मंगेशकर और उनके परिवार पर जब घोर आर्थिक तंगी का साया था, तो वह राशन की दुकान पर मिलने वाली साड़ियां पहनती थीं। इस बारे में लता ने अपनी किताब ‘सुर गाथा’ में बताया था। लता ने कहा था कि तब घर के हालात ठीक नहीं थे, तो इसलिए राशन की दुकान पर मिलने वाली साड़ियां पहनती थीं। उस वक्त एक साड़ी 12 रुपये की मिलती थी।
लोगो के सुने ताने- ये खानदान का नाम मिट्टी मिला देगी
मीडिया के अनुसार लता मंगेशकर ने अपनी किताब में बताया था कि जब 14 साल की उम्र में वह मौसी के साथ कोल्हापुर में एक शो करने गई थीं, तो चाचा के यहां रुकीं। वहां चाचा ने उन्हें ताने मारने शुरू कर दिए और कहा कि ये लड़की एक दिन पूरे खानदान का नाम खराब कर देगी। ये ठीक से नहीं गा पाएगी। चाचा की बात सुनकर लता मंगेशकर को बुरा लगा, और वह रोने लगी थीं। पर आज वही लता मंगेशकर को पूरी दुनिया याद करती है। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी विरासत जिंदा है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तक में नाम दर्ज है।
लता मंगेशकर को दिया गया जहर?
लता मंगेशकर ने 33 साल की उम्र तक आते-आते अथाह स्टारडम हासिल कर लिया था। कुछ लोग थे, जो उनकी तरक्की से जलने-भुलने लगे। बताया जाता है कि एक बार तो लता मंगेशकर को जहर देकर मारने की भी कोशिश की गई। लता किसी तरह बच गईं, पर जहर के असर के कारण उन्हें तीन महीने तक बिस्तर पर रहना पड़ा था। उनकी आवाज भी खोने का डर बन गया था।