Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज… नॉर्मलाइजेशन के विरोध में मचा बवाल
Patna Student Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है। 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन कैंडिडेट्स नहीं माने। उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। हालांकि, अभ्यर्थी अब भी सड़क पर डटे हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि BPSC द्वारा परीक्षा के लिए जो नए नियम लागू किए गए हैं, वे उनके लिए अनावश्यक और भेदभावपूर्ण हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि नियमों में अचानक बदलाव से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वे कहते हैं कि इस बदलाव से उनकी तैयारी पर असर पड़ा है, और यह न सिर्फ उनके मेहनत को नजरअंदाज करता है, बल्कि भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है.
क्या है नॉर्मलाइजेशन सिस्टम?
किसी एग्जाम में पेपर कितना कठिन है, इसके हिसाब से मार्क्स निर्धारित करने की प्रक्रिया को नॉर्मलाइजेशन कहते हैं. इस सिस्टम के जरिए एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है. इसी साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया था.
BPSC से अभ्यर्थियों ने किया सवाल
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीपीएससी से पूछा कि क्या अलग-अलग पेपर सेट से धांधली कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, जब कोई दलाल एक सेट लीक कर सकता है तो तीनों सेट के पेपर वह क्यों नहीं लीक कर सकता है। ऐसे में अलग-अलग पेपर सेट से क्या फायदा होगा।
आयोग पर अभ्यर्थियों का आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी बच्चों की नहीं सुन रहा है. बीपीएससी अपने एग्जाम पेपर के सेट में यह कैसे तय कर सकता है कि कौन सा सवाल कठिन है कौन सा आसान. हमें नॉर्मलाइजेशन नहीं करना चाहिए. अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ. आयोग एग्जाम से पहले बच्चों के साथ बैठक करने वाला था, लेकिन वो भी नहीं हुआ.
925 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
इसी साल 13 दिसंबर को बिहार में 925 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे. हालांकि, इस मामले में बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले ही कहा है कि 70 वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. बीपीएसएसी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा था कि इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. यह साफ है कि 70 वीं सिविल सेवा परीक्षा में’नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. ऐसा अफवाह उड़ाकर आयोग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
तेजस्वी यादव ने जताया विरोध
हाल ही में, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर एनडीए सरकार पर निधाना साधा. उन्होंने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को इस मूल्यांकन पद्धति पर अपना स्पष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘𝟕𝟎वीं 𝐁𝐏𝐒𝐂 परीक्षा में नॉर्मलाईज़ेशन की आंकलन पद्धति पर आयोग अपना मंतव्य स्पष्ट करें. छात्र विरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार से हमारी मांग है कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में बिना पेपर लीक हो. आयोग को अभ्यर्थियों की इस समस्या एवं माँग का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए कि फॉर्म भरने की आखिरी तिथि से 𝟐-𝟑 पूर्व में सर्वर के ठीक से कार्य नहीं करने के कारण लाखों विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे
यह भी पढ़ें…
मिठाई की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, दुकानदार की दर्दनाक मौत
बिहार में शिक्षकों को तगड़ा झटका… हाई कोर्ट ने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाई रोक
इस गंभीर बीमारी से हारी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, जानें क्या हैं इसके लक्षण?